/बनियापुर (सारण) एनएच 331 पर सहाजितपुर थाना के शिव मंदिर के समीप अंचलादिकारी स्वामी नाथ राम ने चलान से अधिक बालू लदा ट्रक को जब्त करते चालक व वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।वही चालक को स्थानीय पुलिस ने पार्थमिकी के बाद जेल भेज दिया है।
सीओ ने बताया कि एनएच 331 पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था,इसी क्रम में एक दस चक्का वाला ट्रक पर चलान से अधिक बालू लाद कर ट्रक से चालक आ रहा था,जिसे बालू सहित चालक को पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर चालक को जेल भेज दिया गया है।
0 Comments