सिसवन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सिसवन प्रखंड में गुरुवार को गहमागहमी के बीच नामांकन शुरू हुआ। इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में काउंटर व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद सिंह, सिओ सतीश कुमार के नेतृत्व में सभी कर्मी मुस्तैदी से अपने कार्य में जुटे दिखे। खास बात यह रही कि मुखिया व वार्ड सदस्य पदों के लिए होड़ नामांकन के शुरुआती दिन ही देखने को मिली। पहले दिन सबसे अधिक 68 नामांकन वार्ड सदस्य पद के लिए हुआ। मुखिया पद के लिए कुल 12 लोगों ने नामांकन किया। पंचायत समिति सदस्य के लिए 12 नामांकन हुए। ग्राम कचहरी पंच के लिए भी 16 नामांकन हुआ। सबसे कम 7 लोगों ने नामांकन सरपंच पद के लिए किया। मुखिया पद के लिए बघौना पंचायत से 3 ,रामगढ़ से 1,गंगपुर सिसवन से 2, सिसवां कला से 3,ग्यासपुर से 1,रामपुर से 1,चैनपुर मुबारकपुर से 1,नामांकन हुआ, सरपंच पद के लिए नयागांव से 2,कचनार से 2, भीखपुर से 1,सिसवांकला से 1,ग्यासपुर से 1,बीडीसी पद के लिए बघौना पंचायत से 1,रामगढ़ से 1,भागर से 2,ग्यासपुर से 1, रामपुर से 1,नयागांव से 2,भीखपुर से 2,कचनार से 2 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के लिए विभिन्न भवनों में अलग-अलग पदों के लिए 12 काउंटर बनाए गए थे। परिसर के गेट के पास सुरक्षा बलों की पर्याप्त बंदोबस्ती के साथ नामांकन करने वालों की सुविधा के लिए 5 हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लादकर उनके समर्थक उनकी जीत सुनिश्चित होने के दावे का एहसास करा रहे थे। नामांकन को देखते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर फुटपाथ पर फूल मालाओं की दुकानें भी सज चुकी हैं।
0 Comments