सिसवन(सिवान)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड के 204 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदो के लिये पार्चा भरा। नामांकन को लेकर गेट पर कागजात की जांच करने के बाद अंदर प्रेवश कराया जा रहा था। मेन गेट पर प्रशासन काफी मुस्तैद रहा। गेट के सामने थानाध्यक्ष कुमार बैभव ,ओपी प्रभारि राकेश कुमार दलबल के साथ मौजूद थे। बीडीओ सुरज कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।वहीं सरपंच पद के लिये 11लोगो ने नामांकन किया, पंच पद के लिए 20, वार्ड सदस्य पद के लिए 130, बीडीसी सदस्य पद के लिए 22 लोगो ने अपना नामांकन पर्चा भरा।
0 Comments