अमनौर(सारण)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर शनिवार को कम संख्या में प्रत्यासियो ने अपना नामांकन दाखिल किया।जहां मुखिया से लिए बीस,बीडीसी से सोलह,सरपंच पद से दस,वार्ड से 152,पांच सदस्य से 103 यानी कुल 301 प्रत्यासियो ने अपना पर्चा दाखिल किया है।जिसमे अपहर पंचायत से मुखिया पद के लिए बिजय मांझी की पत्नी निवर्तमान मुखिया रेखा देवी ने नामांकन दाखिल किया।वही वही मदारपुर पंचायत से शिला देवी,धर्मपुरजाफर से इशाद अल्ली ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया। अमनौर कल्याण पंचायत से वार्ड 15 से गायत्री देवी, सरपंच पद के लिए धीरज सिंह की पत्नी सिम्पी कुमारी ने भारी समर्थकों के बीच अपना नामांकन दाखिल किया।वही सरपंच पद से अमनौर हरनारायण पंचायत से हेमा तिवारी,शेखपुरा से बीडीसी के लिए शोभा कुमारी, अपहर पंचायत से वार्ड 14 से चंडेश्चर राय,मनोरपुर झखरी वार्ड  से लीलावती देवी, पंच से रामनाथ राय

 ने अपना नामांकन दाखिल किया है।कम प्रत्यासियो के जमावड़ा से कर्मी आराम से नामांकन कार्य किया ,पुलिस अधिकारी भी राहत की सांस ले रहे थे।वही नामांकन कराने आये सभी जन प्रतिनिधि जनता को मालिक बताया,कहा कोई बिकाश के नाम तो कोई समर्थकों के मजबूती पर मैदान में  नामांकन के लिए उतरे  है।