बनियापुर (सारण) प्रखंड मे त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के। नामांकन का संविक्षा का कार्य सम्पन्न हो गया।जहा अपनी उम्मीदवारी की सुधी लेने hbके लिए प्रखंड कार्यालय पर  पंच,वार्ड,बीडीसी ,सरपंच,मुखिया के उमीददवारों कि भारी भीड़ जूटी हुई थी,स्कूटनी के लिए 11 बजे से बीडीसी ,सरपंच और मुखिया पद की घोषणा की गयी,वही 2 बजे से वार्ड ,,और पंच पद को घोषणा की गयी,जहाँ बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया क प्रखंड 25 पंचायतो मे सभी पदो। के। लिए हुए कुल 3216  नामांकन मे मात्र दो प्रत्याशियों का ही नामांकन् नियमानुकूल प्रपत्र नही होने के करण रद्द हुआ है,बाकि सभी नामांकन प्रपत्र सही पाए गए है।इत्तनी बड़ी उपलब्धि नामांकन कार्य मे हेल्प डेस्क। चलाए जाने के करण संभव हो पाया है।