। एकमा प्रखण्ड के पांडेय छपरा गांव के राहुल साह की पत्नी प्रतिमा देवी ( 40 ) की मौत कीटनाशक दवा खाने से हो गई है . परिजनों की सूचना पर रसूलपुर थाने की पुलिस अवर निरीक्षक रिंकी कुमारी ने मृतिका प्रतिमा देवी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है । पुलिस ने महिला के घर में स्थित बिछावन के समीप से कीटनाशक दवा की शीशी भी बरामद किया है . इस मामले को लेकर मृतिका प्रतिमा देवी के परिजन चिंतित परेशान व हतप्रभ है . इस मामले में कई तरह की चर्चा हो रही है . बताया जाता है कि पुलिस व परिजनों ने इस घटना की सूचना मृतिका प्रतिमा दवी के मायके वालों को दूरभाष पर दे दिया है . पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
0 Comments