बनियापुर (सारण) प्रखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण व्यवस्था के तहत जारी है।जहां नामांकन के दूसरे दिन सुबह 9 बजे से ही प्रखंड कार्यालय पर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की जमावड़ा लगनी शुरू हो जारी है।जहां मुखिया पद से पैग़म्बरपुर पंचायत में बिन्दु देवी,पैगम्बरपुर से अली अहमद,सरपंच पद से मुन्ना साहू करही से मुखियाअजित पूरी रंजू देवी मनिकपुरा से,सरपंच उर्मिला देवी, मनिकपुरा से मुखिया संगीता देवी ,सरेया बीडीसी देव कुमारी देवी,पिठौरी पंचायत से बीडीसी भैरो बाबा, पैगम्बरपुर 12 वार्ड से रविकांत उर्फ चुटुल सिंह सहित भारी संख्या में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।जहा निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर  अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी सहित सभी प्रशाशनिक टीम मुस्तैदी से विधि व्यवस्था की कमान संभाल शांतिपूर्ण व्यवस्था के तहत नामांकन प्रक्रिया सम्भाले हुए थे।