हसनपुरा प्रखंड के अरंडा हसनपुरा चट्टी हौली मोहल्ला गोला बाजार मलाईडीह एवं विभिन्न गांव की पूजा पंडालों में प्रतिस्थापित देवी दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन बृहस्पतिवार संध्या संपन्न हो गया। अगले बरस मा जल्दी आना की मंगल कामना के साथ पूजा के उपरांत महिलाओं द्वारा माता रानी की खोईचा भराई कर नम आंखों से उन्हें विदाई दी गई। पूजा समिति के सदस्य तथा श्रद्धालु भक्तों द्वारा माता की प्रतिमा को वाहन पर रख और कईसे करी हम विदाई एवं आदि विदाई गीत के साथ नगर भ्रमण कराया गया इसी दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा मां की पूजा अर्चना एवं आरती की गई एवं श्रद्धालुओं द्वारा खीर के प्रसाद का वितरण किया गया ।इस दौरान थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व मैं पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रतिमा विसर्जन मार्ग एवं नदी तट पर मौजूद दिखे।