सिसवन(सिवान)
प्रखंड क्षेत्र के सभी तेरहों पंचयात में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड मुख्यालय में चल रहे नामांकन में विभिन्न पदों के लिए नामांकन के चौथे दिन सोमवार को प्रत्याशियों व समर्थकों की भारी भीड़ प्रखंड मुख्यालय में उमड़ पड़ी।
प्रत्याशियों एवं समर्थकों से मेला सा दृश्य उत्पन्न हो गया। प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ सुरज कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ को देखते हुए मुखिया
पद पर नामांकन के लिए लिए एक अतिरिक्त काउंटर बढ़ाया गया है, बावजूद प्रत्येक काउंटर पर लोगों की भीड़ पूरे दिन लगी रही।बीड़ीओ ने बताया कि सोमवार को विभिन्न पदों के कुल 550 से अधिक प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें मुखिया पद के लिए 44,सरपंच पद के लिए 50,पंचायत समिति पद के लिए 102 वार्ड सदस्य के लिए 249 व पंच पद के लिए 75 से ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
0 Comments