मांझी। कृषि प्राधौगिकी एवं प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सीवान के तत्वधान मे मशरुम उत्पादन एवम विपणन् विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्य मांझी के नरवन गांव स्थित रबदे इन्शान एग्रोटेक मशरुम उत्पादन केंद्र मे सम्पन्न हो गया।
आत्मा सिवान द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमे दरौली प्रखंड से 18 पुरुष एवं ग्यारह महिला किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन सेवानिबृत जिला कृषि पदाधिकारी शम्भू कुमार द्वारा किया गया। प्रयोगात्मक संचालन बिपीन कुमार के नेतृत्व मे कराया गया।
0 Comments