बनियापुर (सारण) थाना क्षेत्र के पिरौटा गाव मे पिछले दिनों हुई एक महिला कि हत्या के मामले मे पिरौटा मेघा गाव के दो नामजदो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घटना के बाद पुलिस मामले लगातार दोषियों कि पहचान मे जुटी हुई है।जहा गाव कि महिला सुबह मे बकड़ी कज चारा लाने गयी,थी,जिसका देर शाम को चाकू से बेरहमी से गोंद गोंद कर हत्या कर दी गयी थी,इसी मामले मे अल्हमद्दीन मिया और असलम अली को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
0 Comments