नौतन प्रखंड मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में हुए मतदान को लेकर शुक्रवार को मतगणना संपन्न हो गया
, जिसमें मुखिया पद पर सभी नए चेहरों ने कब्जा जमाया है । बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण मे 20 अक्टूबर को नौतन प्रखंड के 9 पंचायतों के 120 बूथों पर विभिन्न पदों के लिए वोट डाले गए थे। इसके बाद निर्धारित तिथि के मुताबिक 22 अक्टूबर यानी शुक्रवार को सिवान में मतगणना हुआ। मतगणना प्रातः आठ बजे से शुरू होने की बजाय साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ। मतगणना शुरू होने के साथ ही सभी पदों के रुझान आने शुरू हो गए और एक नंबर से ही नये चेहरों की शुरुआत हुई तो फिर अंत तक प्रखंड के सभी पंचायतों में मुखिया के पदों पर नये चेहरों ने कब्जा जमा लिया। इस दौरान मुरारपट्टी पंचायत में हवलदार अंसारी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुखिया मुन्नी देवी को हराकर जीत दर्ज किया। खापबनकट पंचायत में प्रियंका देवी ने रामसूरत बैठा को हराया। इसी तरह नौतन पंचायत से तारकेश्वर प्रसाद, नरकटिया से अशोक चौधरी, खलवाँ से अमित सिंह, मठिया से शशिप्रभा देवी, सेमरिया से रवि सिंह, गंभीरपुर से हाजरा खातून तथा अंगौता पंचायत से
0 Comments