दिघवारा (सारण)दिघवारा प्रखंड क्षेत्र के दिघवारा रेलवे स्टेशन पर दिनांक 30,10,2021शानिवार को अपने आला अधिकारियों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11बज कर 30मिनट पर दिघवारा स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1पर सैलून लगी। दिघवारा स्टेशन के स्टेशन मास्टर, स्टेशन अधीक्षक एवं स्टेशन कर्मचारियों के अलावे सोनपुर मंडल के कई अधिकारी सुबह से ही साफ सफाई में लगे हुए थे। रेलवे ट्रैक की भी सफाई को देख कर अनुमान लगाया जा रहा था कि कुछ होने वाला है। स्टेशन अधीक्षक द्वारा किसी को भनक नहीं लगने दिया। परन्तु जनता को भनक लगते ही काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। दिघवारा स्टेशन की जो प्रमुख समस्या है पेयजल एवं शौचालय, जनता इन समस्याओं से लम्बे समय से परेशान थी जिसका इज़हार आज लोगों ने मंडल रेल प्रबंधक से कर दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने इन गम्भीर समस्या का निदान तुरन्त कर दिया, बन्द शौचालय को चालू करवा दिया। साथ ही पेयजल की ब्यवस्था जल्द करने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारी को दिए। स्टेशन की इस दुरबयवसथा पर महोदय ने काफी नाराज़ दिखे। काफी समय तक स्टेशन परिसर मे विभिन्न मुद्दों को गम्भीरता से देखे एवं आवश्यक निर्देश सम्बंधित पदाधिकारी को दिए। दो मांग पत्र जनता की ओर से दिया गया। माँग पत्र देने वाले, अनिल सिंह, यूगल किशोर, संदीप कुमार, दीपक गुप्ता, मुकेश बाबा,अनत कुमार, अमरेनदर कुमार, अरूण कुमार, योगेन्द्र राय,संतोष कुमार के अलावे बहुत यात्रि एवं जनता ने अपना समस्या रखा।
0 Comments