सोनपुर--- सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत छठे चरण के तहत 3 नवंबर के हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना रविवार की देर शाम तक जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा में चली । सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिला परिषद भाग 1 से विभा देवी, भाग-2 से रिचा राय ,भाग-3 से सुनील कुमार राय निर्वाचित हुए ।इस पंचायत चुनाव में भाग-3 के सुनील कुमार राय पर पुनः जनता ने विकास का भरोसा जताया है वही सोनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि 23 पंचायत के मुखिया ----डुमरी बुजुर्ग - जयप्रकाश सिंह, नयागांव- लक्ष्मी देवी, हासिलपुर- सोनी कुमारी, गोपालपुर -नरोत्तम कुमार सिंह, चतुरपुर --वंदना सिंह ,परमानंदपुर- अशोक राय, गोविंदचक --आनंद चौधरी, कसमर --अनिल राय, खरिका- कविता देवी ,भरपूरा --मीना देवी, दुधाइला -- रिंकू देवी ,जहांगीरपुर --गायत्री देवी ,गंगाजल-- रामा शंकर प्रसाद राय ,रसूलपुर --सकलदीप साहनी, नजरमीरा --संजय राय, सबलपुर पूर्वी-- कविता देवी, सबलपुर पश्चिमी विकास कुमार ,सबलपुर मध्यवर्ती-- दिनेश राय ,सबलपुर उतरी --अनुराधा देवी ,कल्याणपुर-- शोभा देवी, शिकारपुर -रिंकू देवी, सैदपुर-- अनिता राय ,शाहपुर दियारा --शांति देवी । 23 पंचायत में 6 मुखिया प्रत्याशी पर जनता ने पुनः भरोसा करते हुए पुनः दुबारा मुखिया के कुर्सी सौपी जिसमे 11 पुरुष मुखिया जबकि 12 महिला मुखिया प्रत्याशी ने जीत हासिल की सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत में 12 पुरुष सरपंच जबकि 11 महिला ने जीत हासिल की जिसमें भरपुरा --कविता देवी, डुमरी बुजुर्ग -- जितेंद्र ठाकुर, नयागांव-- राजमती देवी ,हासिलपुर-- मीरा देवी ,गोपालपुर --शंकर मालाकार, चतरपुर -- मीरा देवी, परमानंदपुर -- शशि कांत ओझा, गोविंदचक --मुकेश कुमार राम, कसमर --रामाकांत महतो, सैदपुर-- बबीता देवी, खरिका सुनीता देवी, दुधाला-- रेखा देवी, गंगाजल --राजेश कुमार ,शाहपुर दियारा --रीता कुमारी ,नजरमीरा-- जूली राय, सबलपुर पूर्वी --संगीता देवी, सबलपुर पश्चिमी --राजेंद्र सिंह, सबलपुर मध्यवर्ती --दिलीप सिंह, सबलपुर उत्तरी-- मनोज राय, शिकारपुर-- पनपति देवी, कल्याणपुर --भरत सिंह, जहांगीरपुर --अरुण कुमार सिंह, रसूलपुर-- प्रदीप ठाकुर सरपंच पद पर निर्वाचित हुए।
पंचायत समिति सदस्य डुमरी बुजुर्ग---भाग-1 अनिल पासवान भाग--2 --,प्रेमचंद्र सिंह, नयागांव भाग 1 --रमेश कुमार , भाग 2 --रीता गुप्ता सैदपुर-- शिवशंकर महतो, भरपुरा-- भाग 1 पंकज कुमार राय , भाग 2--शिल्पी सिंह, दुधाईला भाग 2 से श्यामबाबू राय जिन्होंने सोनपुर प्रखंड के उप प्रमुख के पद पर निवर्तमान है वही दूधैला भाग 1 से खुशबू कुमारी ,हासिलपुर रेखा देवी ,गंगाजल-- राजकुमारी शर्मा, कल्याणपुर-- भाग 1 राकेश कुमार सिंह भाग-2 धर्मेंद्र कुमार सिंह ,परमानंदपुर-- रीता देवी, रसूलपुर-- मिथलेश्वरी देवी ,चतुरपुर --मुन्नी देवी ,खारिका --सरिता सिंह, शिकारपुर भाग 2 संगीता देवी भाग 1 विकास कुमार सिंह, कसमर -- फुलवा देवी ,जहांगीरपुर-- सौरभ गौतम, गोपालपुर-- मंजू देवी, गोविंद चक --मालती देवी, नजरमीरा-- वीरेंद्र महतो, सबलपुर मध्यवर्ती शाहजहां खातून ,सबलपुर उत्तरी अशोक कुमार ,सबलपुर पश्चिमी रंजीत कुमार राय, सबलपुर पूर्वी मालती देवी, शाहपुर दियारा भाग 1 से मीना देवी, भाग 2 से मुन्नी देवी निर्वाचित हुई है । इस चुनाव में पंचायत समिति सदस्य में कुल 30 पदों में 6 पदों पर जनता ने पूरा विश्वास जताकर उन्हें पुनः समिति के पद पर कुर्सी विकास के लिए मौका दी है । सबसे बड़ी बात यह है कि इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उप प्रमुख श्याम बाबू राय ने पुनः जो सत्ता हासिल की है उन्होंने कहा कि यह जीत समाज व विकास की जीत हुई है । वही भरपुरा पंचायत भाग 2 से मधु कुमारी जो प्रखंड के प्रमुख पद पर आसीन होकर भी अपना सत्ता गंवा दी ।
इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जातिवाद, पार्टी और पैसे की खेल खूब प्रत्याशियों ने खेली और इसका फायदा मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर इसका लाभ उठाते हुए सबको खाकर, सबको पचाकर और अपनी विकास 5 साल की विकास का सपना न देखकर तत्काल मुर्गा, दारु ,पैसे व उपहार सामग्री लेकर मतदाताओं ने आदर्श आचार संहिता का खुलकर धज्जियां उड़ाई है । जिस तरह से पंचायत चुनाव में पैसे की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी ऐसे में विकास कितनी होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन यह सच है कि जिस तरह से पैसे की खेल खेली गई है ऐसे में विकास पूर्ण रूप से धरातल पर उतरना कहीं ना कहीं संदेह के दायरे में आ रहा है ।
0 Comments