मशरक थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाते हुए 362 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया,वही शराब धंधेबाज पुलिस बल को आता देख फरार हो गए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो बनसोही गाँव में राहुल श्रीवास्तव और भैरव सिंह पुलिस बल को आता देख फरार हो गए, वहीं राहुल श्रीवास्तव के घर के अन्दर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब 362 बोतल है जो 142 लीटर के करीब है। जप्त शराब झारखंड राज्य की बनी हुई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
0 Comments