बनियापुर (सारण) बनियापुर के कन्हौली मनोहर पंचायत मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे विभिन्न पदो हेतु प्रत्याशियों ने मतदाताओ से अपने पक्ष मे मतदान के लिए आग्रह करते देखे जा रहे है।इसी क्रम मे पंचायत के निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी के पति राकेश राम अपने दर्जनों समर्थको के साथ पंचायत का दौड़ा कर अपने प्रत्याशी के पक्ष मे मतदाताओ को गोबंद करने मे जुटे हुए है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र मे लोक कल्याणकारी योजनाओ,विकास कार्यो को जन जन तक पहुंचाने का काम किया गया।पंचायत मे गरीब अमीर सबके साथ बिना भेद भाव के योजनाओ को क्रियान्वित किया गया है।जिससे आम जन मानस मे झुकाव है,उत्सुकता है।हमारे पक्ष मे पूरे पंचायत मे मताए बहने,बुजुर्ग,नवजवान साथियो का आपार समर्थन मिल रहा है।मौके पर भारी संख्या समर्थक शामिल थे।