सिसवन(सिवान)
चैनपुर ओपी पुलिस ने स्थानिये थाना क्षेत्र रामगढ़ गांव के बरवां घाट से रविवार की देर रात हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान ओपी थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी भोला अंसारी के पुत्र गुड्डू अंसारी के रूप में हुई है।ओपी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया की सूचना मिली थी कि रामगढ़ में हथियार लेकर एक युवक घूम रहा है जिसके आधार पर छापेमारी की गई तो रामगढ़ निवासी गुड्डू अंसारी को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट व अन्य आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया ।
0 Comments