बिहार की पहचान नवस्थापित उद्योग केंद्रों की स्थापना से होगी इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है । बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए सरकार 5 साल का कार्यकाल भी पूरा करेगी । विपक्ष के बेतुके हवा हवाई का असर नही पड़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुआई में बिहार में एनडीए सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उक्त बातें बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मशरक में पत्रकारों से बात करते हुए कही। मंत्री ने कहा कि आज पूरे बिहार में उद्योग केंद्र के स्थापना को लेकर माहौल बनने लगा है । मशरक के सोनौली गाँव मे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जाने के दौरान मशरक मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। जहरीली शराब से लगातर हो रही मौत को लेकर पूछे गए प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस पर संज्ञान ले चुके है शीघ्र कठोर निर्णय सबके सामने होगा। शराब का नाम भी बिहार में सबको भूलना होगा । नीतीश सरकार बिहार को रोजगारपरक बनाते हुए विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और रहेगी । शराब के खेल में लगे लोग जेल के अंदर होंगे । मौके पर उपसचेतक विधायक जनक सिंह , जिला भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा , भाजपा नेत्री जिला परिषद प्रियंका सिंह , मंडल भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद , संजय सिंह , त्रिभुवन तिवारी , कुमार रजनीश झुना पांडेय , अतुल पांडेय, गौतम ओझा , विनय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
0 Comments