सिसवन(सिवान)

प्रखंड में 24 नवंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को ईवीएम कमिश्निंग शुरू हो गई है।ईवीएम कमिश्निंग का कार्य मध्य विद्यालय गंगपुर में किया जा रहा है । इसके लिए के लिए 40 टेबल बनाए गए हैं। ईवीएम कमिश्निंग में चुनाव कर्मी, सेक्टर पदाधिकारी और एआरओ को लगाया गया है।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीड़ीओ सुरज कुमार ने बताया कि  ईवीएम कमिश्निंग के काम में लगाए गए अधिकारी और कर्मियों को सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बैलेट यूनिट में मतपत्र को लगाने, कंट्रोल यूनिट में कैंडिडेट सेट करना, बैट्री लगाना, पिंक पेपर सील करना, विहित प्रपत्र में अनुबंध दो और तीन तैयार करने समेत सभी जरूरी जानकारी दी गई।मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम कमिश्निंग करते हुए जरूरी बातों का ख्याल रखने की जानकारी दी।बीड़ीओ ने बताया कि 18 नवंबर तक ईवीएम कमिश्निंग का कार्य चलेगा।विदित हो कि सिसवन में 199 +5 आतरिक्त  मतदान  केंद्रों पर जिला परिषद्स सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति पद के लिए चुनाव इवीएम से करायी जानी है।पहली बार पंचायत चुनाव में इवीएम का उपयोग हो रहा है।