/सिवान/दरौंदा। छपरा सिवान रेलखंड पर दरौंदा जंक्शन के समीप दरौंदा-महराजगंज फाटक को पार करते समय सीवान की तरफ से आ रही ट्रैन से झटका लगने से घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई. इस संबंध में बताया जा रहा है कि पिपरा गांव में अपने बहन के घर रह रहा विक्षिप्त युवक उप नाम मेसी सोमवार की दोपहर में रेलवे फाटक पार करके बीआरसी के तरफ जा रहा था. इस दौरान सीवान से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन झटका से लगने के बाद युवक कुछ दूर जाकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया. जिससे युवक को गंभीर चोट लग गई. चोट लगने के बाद घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. इधर आरपीएफ के एसआई बने सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर परिजन को सूचना मिलने के बाद रो रो कर बुरा हाल है.