मशरक प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नशा नहीं करने को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालयों में निबंध लेखन, वाद-विवाद,शपथ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कन्या मध्य विद्यालय मशरक के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के अनुसार विधालय में वर्ग 6 और 8 में निबंध लेखन व वाद विवाद प्रतियोगिता कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के बीच शराब वर्जित, बिहार हर्षित विषय पर प्रतियोगिता हो रही है। कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के बीच मद्यपान बंद, घर-घर आनंद विषय पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक कुमार प्रमोद ने प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही उच्च विद्यालय मशरक में प्रधानाचार्य अरूण कुमार वर्णवाल ने भी शपथ दिलाई।