मशरक थाना क्षेत्र के धौरी गोपाल गांव में सोमवार को मामूली पांच सौ रुपए के लेन-देन के विवाद में जमकर मारपीट हो गई जिसमें चार महिला पुरुष गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल महिला की सर पर लगें गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।घायल धवरी गोपाल गांव निवासी सकल साह का 42 वर्षीय पुत्र रामेश्वर साह, रामेश्वर साह की 51 वर्षीय पत्नी जानकी देवी,सकल साह का 50 वर्षीय पुत्र राजेश्वर साह,स्व लक्ष्मी साह का 30 वर्षीय पुत्र वीर बहादुर साह के रूप में हुई। घायल जानकी देवी ने बताया कि उसने पड़ोसी से 500 सौ रुपए उधार में लिए थें उसी को लेकर उनके द्वारा तदागा किया गया जिस पर उनके द्वारा घर पर चलकर देने की बात कही उसी में पड़ोसी द्वारा उग्र होकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायलों के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
0 Comments