/सिवान/दरौंदा। थाना क्षेत्र के रगड़गंज से शनिवार को दरौंदा थाना के एसआई मिथलेश कुमार नें गुप्त सुचना के आधार पर 13 लीटर 500 ग्राम देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शराब कारोबारियों पर प्रशासन की पैनी नजर है इसी दौरान किसी ने गुप्त सूचना दिया कि थाना क्षेत्र के रगड़गंज में शराब की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद शनिवार क़ी रात्रि के समय पुलिस बल के साथ छापेमारी कर शराब के साथ पटया नट के लड़के राहुल नट कों गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा  दिया गया.