सीवान


/दरौंदा। उत्तर रेलवे में दिल्ली मंडल चिकित्सा अधिकारी व दरौंदा पीपरा निवासी डॉ सूर्यप्रकाश शर्मा को शुक्रवार को रेलवे द्वारा जीएम अवार्ड से सम्मानित किया गया. उतर रेलवे के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में आयोजित 66 वां रेल सप्ताह समारोह 2021 में शुक्रवार को उन्हें सम्माननित किया गया. उन्हें यह सम्मान उतर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगाल ने दिया. डॉ सूर्यप्रकाश शर्मा उतर रेलवे के दिल्ली मंडल में मंडल चिकित्सा अधिकारी है. उन्हें सभी प्रकार के आर्थोपेडिक सर्जरी में उत्कृष्ट सेवा के लिए जीएम अवार्ड से सम्मानित किया गया.  डॉ सूर्यप्रकाश शर्मा को यह अवार्ड मिलने के बाद उनके पैतृक निवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वालों में धीरेंद्र कुमार गुप्ता, राजीव कुमार भारती, वेद प्रकाश शर्मा,अमित कुमार यादव, मनन यादव, केशव कुमार, मनोरंजन साह, त्रिलोकी साह, विवेक श्रीवास्तव के अलावे अन्य लोगो है.