मशरक बाजार अवस्थित मुख्य डाकघर मे खाताधारकों के सुविधाओं के लिए एटीएम मशीन लगवाई गई है। मशरक प्रखंड में दस हजार से अधिक खाताधारक हैं जो विभिन्न योजनाओं में अपनी रकम जमा करते हैं व समयावधि मे निकालते हैं।डाक विभाग ने एटीएम तो लगवा दिया पर अब तक पिछ्ले छः महीने से बंद रहने से सभी खाताधारक परेशान हैं। वही डाकघर के द्वारा अपनी सेवाओं में लगातार वृद्धि कर रहा है पर सभी सेवाओं में लगातार सुधार नही कर पा रहा है जिससे डाक विभाग के उपभोक्ता परेशान हैं।वही स्थानीय रंजन कुमार सिंह बताते हैं कि भारतीय डाक विभाग द्वारा शुरू की गयी एटीएम सेवा शुरूआत में ही लड़़खड़ा गई । ज्यादातर महीने एटीएम मशीन बंद पड़ी रही वही पिछ्ले छः महीने से बंद पड़ी है जिसके कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। वहीं मशरक डाक पाल मो क्यामुदिन ने बताया कि वे इस डाकघर में नये आए हैं इस समस्या के बारे में वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी गई वे जल्द इस समस्या का समाधान करने की बात कह रहे हैं। डाकघर पर पैसे निकालने आये छोटा संजय ने कहा कि शुरूआत में सेवाएं अच्छी थीं लेकिन अब ज्यादातर समय एटीएम मशीन बंद मिलती हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
0 Comments