सोनपुर---सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर रेलवे गुमटी के समीप दीधा से मोतिहारी जा रहे एक सरकारी बस के कर्मी को बाकरपुर रेलवे गुमटी के पास डम्भर चालक ने ठोकर मार कर मौके का फायदा उठाकर डम्भर चालक भागने में सफल रहा । धक्का मारने के बाद थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गय।आसपास के लोगों सहित समाजसेवी व भाजपा नेता लालबाबू कुशवाहा ने दौड़ कर उक्त मोटरसाइकिल चालक मोतिहारी ढाका के जमुआ का श्रीकांत झा के पुत्र पिंटू कुमार झा उम्र 30 वर्ष को अर्ध बेहोशी की हालत मे हाजीपुर के सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया इस घटना की जनकारी परिजनों को दी जहां सूचना मिलते ही घायल युवक की बहन सदर अस्पताल हाजीपुर पहुँच गयी ।।इस घटना की जनकारी मिलते ही सोनपुर पुलिस ने पहुँच कर डम्भर को जप्त करते हुए डभर को थाना ले गयी ।
0 Comments