दरौली, सिवान: इस विद्यालय के बच्चों द्वारा विज्ञान मेले मे जो भिन्न-भिन्न तरह की प्रदर्शनी लगाई गई हैं।वह बहुत काबिलेतारीफ हैं। साथ प्रदर्शनी मे बच्चों के द्वारा बेबाकी पूर्ण से समझने की कला से बच्चों मे भारत का भविष्य दिखाई दे रहा है। उक्त बातें शनिवार को दोन स्थित जे आर कान्वेंट सह जान एलियट आइटीआइ के सभागार मे आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करतें हुए सेवा निवृत जिला न्यायाधीश सह न्यायाधीश औद्योगिक न्यायधिकरण पटना के मनोज शंकर ने कहा।उन्होंने कहा कि बच्चों आप अपनी मेहनत से अपने को खूब तरासिए, क्योंकि यहीं मंत्र आपके लक्ष्य को आसान कर देगी। साथ ही बच्चों से कहां कि आप शिक्षक, अपने माता-पिता को सम्मान करें। वहीं बढ़े वर्ग के बच्चों को छोटे वर्ग के बच्चों को सम्मान करने को कहा कि जिससें छोटे बच्चे खूब ब खूद बढ़ो का सम्मान करने लगें।उन्होंने कहां कि प्रत्येक बढ़ो को अपने से छोटों का सम्मान करना चाहिए। ये सबसे बड़ा आर्ट आफ लिविंग है। उन्होंने बच्चों को रूचि के अनुसार पढाई करने को कहां साथ ही उन्होने बच्चों को नशीहत देतें हुए कहा कि कम से कम मैट्रिक तक मोबाइल का उपयोग मत करों। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से कहां कि बच्चों को भारत के संविधान के बारें मे भी जानकारी दी जाएं। हो सके तो विद्यालय डिस्प्ले लगा कर मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य के बारे मे बच्चों को अवगत कराया जाएं।वहीं विद्यालय के प्रदशर्नी को देख आनंदित होतें सभी विद्यालय के संरक्षक सह चेयरमैन सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की तारीफ किया। प्रदशर्नी को संरक्षक सह चेयरमैन कुमार बिहारी पांडेय ने कहा कि योगी से कर्मयोगी बनना चाहिए। समारोह को विशेष अतिथि डाक्टर रविंद्र नाथ शुक्ला सीएमओ बिहार राज्य रक्त केंद्र पीएमसीएच पटना, डाक्टर मंजू सिंह, डाक्टर आर के सिंह, एडवोकेट भोला प्रसाद शुक्ला उच्च न्यायालय मुंबई ने भी संबोधित किया। समारोह शुरू होने से पहले विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि व समाजसेवियों को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन शिक्षक हितेश चौबे ने किया व धन्यवाद ज्ञापन प्रचार्य ने किया।इस अवसर पर प्रबंधक अनिश पांडेय, सहित सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।
0 Comments