मशरक थाना परिसर में थाना क्षेत्र के गांवों में मामूली आपसी विवाद के साथ ही भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए सीओ ललित कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मौजूदगी में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें दाखिल परिवाद की सुनवाई सीओ एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया।3 नए मामलों में जहां संबंधित दूसरे पक्ष को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के अगली सुनवाई में बुलाया गया। वहीं पूर्व में दाखिल परिवाद में 7 मामलों में दोनों पक्षों की बात सुनने के साथ ही भूमि विवाद के मामले में प्रस्तुत कागजात का अवलोकन किया साथ ही सुनवाई करते हुए 3 मामलों का निष्पादन कर दिया गया।
0 Comments