सोनपुर-- सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत सबलपुर के चिड़िया मठ के सामने हनुमान नगर में बने भव्य हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोमवार की गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालु महिला -पुरुष ने उपस्थित होकर माथे पर कलश लेकर मंदिर स्थल से लेकर गंगा नदी में पहुंचकर विधि विधान के साथ पुरोहितों ने जलभरी कराई पुनः श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल पर माथे पर कलश लेकर पहुंचा । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु- संत और आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता समाजसेवी मौजूद रहे।  इस मंदिर में भगवान हनुमान की बाल रूप की लगभग 5 फुट की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा 19 नवंबर के होंगे जबकि 16 नवंबर को देवी -देवताओं का आवाहन प्रतिमा संस्कार 17 को प्रतिमा संस्कार व पूजन आरती होगी । धर्म जागरण के क्षेत्र प्रमुख सुविदार जी ने कहा कि यह मंदिर 40500 वर्ग क्षेत्र में है जो भव्य हनुमान मंदिर आस्था के साथ अध्ययन का केंद्र बनेगा । भारतीय सनातन संस्कृति में मंदिरों का विशेष महत्व है।  मंदिर हमारी सभ्यता की पहचान है जिसके द्वारा समाज में सामाजिक समरसता और संस्कृति के प्रति जन जागरण होता है । उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर वह स्थान है जहां प्रवेश मात्र से ही मानव के अंदर सकारात्मक भाव उत्पन्न होते हैं और नकारात्मक भाव समाप्त हो जाते हैं । इस कार्यक्रम में आचार्य श्रीकान्त मणि त्रिपाठी सहित काशी के दर्जनों पुरोहितों की उपस्थिति में संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष बिनोद सिंह सम्राट, धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार सिंह, कथा वाचिक साध्वी लक्ष्मी माता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रवि शंकर सिंह, विभाग प्रचारक रौशन राणा, जिला प्रचारक चंदन कुमार, भाजपा के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद राजेद्र गुप्ता, प्रान्त संयोजक अवधेश कुमार, हिन्दू जागरण मंच के बिनोद यादव, युवा भाजपा नेता आशुतोष कुमार, प्रभात रंजन ,यशवन्त कुमार, अजय सिंह आदि की प्रमुख रूप से सहभागिता रही।