मांझी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घोरहट गांव के समीप बांध के नीचे खेत में देशी शराब की एक  अर्धनिर्मित भट्ठी को ध्वस्त कर दिया।


वहीं बड़ी मात्रा देशी शराब बनाने के कच्चे माल को भी विनष्ट कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष विकास सिंह द्वारा को गुप्त सूचना मिली कि घोरहट गांव के पास देशी शराब बना कर धंधा किया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने पूरे दल-बल के साथ अचानक छापेमारी कर दी। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते हीं धंधेबाज भाग निकले। उसके बाद पुलिस ने करीब एक हजार लीटर देशी शराब को नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष खुद कुदाल चलाने लगे। खुदाई के दौरान भारी मात्रा में शराब  बनाने वाले सामग्री प्राप्त हुई जिसे नष्ट कर दिया गया। वहीं एसआई शिव नाथ राम ने बताया कि पिन्टु चौधरी के घर में बरामद तीन सौ लीटर महुआ, मीठा को भी विनष्ट किया गया। पुलिस के इस अभियान से शराब बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।