मशरक प्रखंड क्षेत्र अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आश्रम के मुख्य गेट के उपर 220 वोल्ट की तार लटकी हुई है वही उसी तार के नीचे से प्रतिदिन शिक्षक समेत सैकड़ों बच्चे आते जाते हैं। तार टूट कर यदि गिरता है तों बच्चे समेत शिक्षक इसकी चपेट में आ सकतें हैं। हालांकि विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार प्रसाद ने सोमवार को बताया कि बिजली विभाग को इसकी दो बार लिखित शिकायत की गई है पर विभाग ऐसी जगहों पर ध्यान नहीं दे रहा है जो कभी भी बड़े हादसे को बुलावा दे सकता है। उन्होंने बताया कि तार गेट के पास से ही जा रहा है जो जमीन से लगभग पांच छः फुट की दूरी पर है।जिससे बराबर बड़ी दुर्घटना का भय बना रहता है। बाजार क्षेत्र में विभाग के द्वारा कर्मचारी प्रतिनियुक्त किया गया है। मगर विभाग और कर्मचारी की लापरवाही से बिना सुरक्षा के विद्यालय के मुख्य गेट पर तारों का लटकना ठीक नहीं कर रहा है। जहां तारें किसी दिन मौत बनकर बच्चों पर गिर सकती है।
0 Comments