सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बहुचर्चित पंचायत बखरी के निवर्तमान मुखिया रूपेश कुमार सिंह एक बार फिर अपनी जीत  के प्रति  आश्वस्त दिख रहे हैं।उन्हों ने कहा कि हमे जनता का अपार समर्थन  मिल रहा है।

 इस बार पंचायत की जनता हमारे काम के बदौलत रिकॉर्ड मतों से जिताएगी। मैं जनता के सामने नेता के रूप में नहीं बल्कि 5 साल तक बेटा के रूप में रहा और मैंने वह सारी जनता के काम किए जो एक घर के जिम्मेदार बेटे को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा पहला पंचायत है जहां पर फ्री में एंबुलेंस की सेवा मेरे द्वारा शुरू की गई थी। वही कोरोना काल में मैंने अपने पंचायत वासियों के लिए ढाल की तरह खड़ा रहा। और दिन रात एक किए रहा। मेरे पंचायत में करोना जैसे विपत्ति के समय कोई भी प्रत्याशी सामने नहीं आए लेकिन मैं हर घर में एक बेटे के तौर पर सबको खड़ा मिला तथा मेरे द्वारा भरपूर उस समय जनता को सहयोग किया गया। इस सहयोग के बदले एक बार जनता फिर मुझे जीत दिलाएगी यह मुझे अपने जनता पर पूरा विश्वास है।