सिवान/दारौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को महिलाओं का बंध्याकरण हुआ बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के कई गांव से महिलाएं बंध्याकरण कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. पचास से अधिक महिलाओं का जांच हुआ. जिसमे 15 महिलाएं पूरी तरह से बंध्याकरण के योग पाई गई. इन महिलाओं का शुगर, ब्लड प्रेशर, धड़कन, ब्लड ग्रुप, कोरोना इत्यादि का जाँच हुआ. ब्लड प्रेशर अधिक होने के वजह से आधा दर्जन महिलाओ का बंध्याकरण नही हुआ. वही जांच में 15 महिलाओं का सफल बंध्याकरण हुआ. इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधक जितेंद्रर कुमार सिंह ने दिया. बंध्याकरण के समय डॉक्टर पवन कुमार, डॉ उत्तम कुमार, लैब टेक्नीशियन महफूज अहमद, सोनू कुमार, ऑपरेटर दिलीप कुमार एवं एनएम के अलावे कर्मी मौजूद रहे.