बनियापुर (सारण) प्रखंड के कृष्ण मेमोरियल सभा कक्ष मे बुधवार को प्रखंड के चार पंचायतो के जन प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण,उप मुखिया,उप सरपंच का निर्वाचन भी सम्पन्न हुआ।,अब तक प्रखंड कुल 16 पंचायतो के शपथ,निर्वाचन का कार्य सम्पन्न हो गया है, जहाँ प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर के द्वारा जन प्रतिनिधियों को शराब नही पिने साथ ही दुसरो को नही पिने देने मे सहयोग की शपथ दिलाई।।वही मुखिया ने उप मुखिया तथा सरपंच ने उप् सरपंच को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।बनियापुर पंचायत मे उप मुखिया पद अनिता देवी  ,उप सरपंच मेराजुद्दीन को निर्वाचित किया गया जहा नव निर्वाचित मुखिया मेराज शाह शामिल थे।,कराह पंचायत उप कमलावती देवी  को उप मुखिया तथा उप सरपंच मनोरंजन मिश्रा निर्वाचित हुए,जहा मुखिया अरुण दास , शामिल थे।हरपुर पंचायत  मे उप मुखिया तेतरी देवी ,उप सरपंच तारकेश्वर चौधुर निर्वाचित हुए।, जहा नवनिर्वाचित मुखिया कौशल किशोर सिंह ने उप मुखिया को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई।इधर मानोपाली पंचायत मे  को उप मुखिया,उपसरपंच  को निर्वाचित मुखिया कमलावती देवी   ने उप मुखिया को  पद गोपनीयता की शपथ दिलाई।जहा मौके पर प्रखंड कर्मियों के साथ डीसी  एल्आर पुष्पेश कुमार के कुशल देख रेख मे कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।जहाँ 16 पंचायतो मे शपथ,निर्वाचन कार्य सम्पन्न हुआ।31 दिसंबर तक सभी पंचायतो का शपथ ,निर्वाचन कार्य सम्पन्न होगा।