सोनपुर ---बिहार की सबसे प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर से 5 फरवरी बसंत पंचमी के दिन चार दिवसीय धार्मिक स्थल आयोध्या के लिए पहली बार वातानुकूलित बस द्वारा प्रस्थान होगी । इस बात की जानकारी देते हुए बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि मगध टूर एंड ट्रेवल्स वातानुकूलित बस द्वारा हरिहरनाथ मंदिर से चार दिवसीय अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान की जाएगी । वैसे श्रद्धालु जो अयोध्या धाम यात्रा करना चाहेंगे उन्हें पहले 5,555 (पांच हजार पांच सौ पचपन्न) रुपये देकर बुकिंग कराना अनिवार्य है । इसमें 6 से 11 साल के बच्चे को भाड़े में 25% रियायत दी जाएगी । विस्तृत जानकारी और बुकिंग हरिहरनाथ मंदिर के काउंटर तथा साथ ही मोबाइल नंबर 77669 13300 ,94310 25336 पर भी बुकिंग की जा सकती है । 4 दिवसीय अयोध्या धाम यात्रा पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि आरामदायक सीटेट एसी बस के द्वारा 45 सीट की होगी इसके लिए पहले से बुकिंग करानी होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 5 फरवरी बसंत पंचमी को मंदिर से बस खुलेगी बस में ही रात्रि विश्राम ,भोजनालय उपलब्ध कराया जाएगा दूसरे दिन सुबह में अयोध्या पहुंचने पर होटल में फ्रेश होने के बाद नाश्ता के पश्चात श्री राम जन्म भूमि एवं हनुमान गढ़ी का दर्शन कराया जाएगा फिर वापस होटल में दिन का भोजन के उपरांत अयोध्या के अन्य पर्यटक स्थल ,कनक भवन, दशरथ महल , नागेश्वर नाथ मंदिर के दर्शन के बाद होटल वापसी रात्रि भोजन एवं विश्राम होगा । तृतीय दिन प्रातः नाश्ता करने के उपरांत अन्य स्थानीय दर्शनीय स्थल जैसे में नंदीग्राम ,गोरखनाथ मंदिर ,सीता की रसोई ,राम की पौड़ी, सरजू घाट ,अम्मा जी मंदिर दर्शन करने के बाद होटल वापस आकर दिन का भोजन करने के बाद होटल चेक आउट के बाद सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगी । चतुर्थी दिन प्रातः सोनपुर आगमन होगा। श्री पांडे ने बताया कि यह यात्रा में मंदिर की भी एक प्रतिनिधि लोगों की सहूलियत के लिए जाएंगे ।
0 Comments