सोनपुर --- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के दिघवारा प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य का शपथ ग्रहण अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार के दिन होगी वही सोनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में सोमवार के दिन 5 पंचायत के नवनिर्वाचित होने वाले मुखिया ,वार्ड सदस्य ,सरपंच ,पंच का शपथ ग्रहण समारोह आज होगी । प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुदर्शन कुमार इस बार सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को दो बार शपथ दिलाएंगे जिसमें एक शपथ शराब नहीं पीने के लिए भी दिलाएंगे वही शपथ ग्रहण के उपरांत उप मुखिया, उपसरपंच का भी चुनाव होगी साथ ही उन्हें भी मुखिया ने उप मुखिया को शपथ दिलाएंगे जबकि सरपंच ने उपसरपंच का शपथ दिलाएंगे । प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वची पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने यह भी बताया कि सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत में से 24 दिसंबर को 4 पंचायत का शपथ ग्रहण हो गया है । सोमवार को 5 पंचायतों का शपथ ग्रहण होगा जिसमें गोपालपुर ,चतुरपुर, परमानंदपुर ,गोविंदचक ,सैदपुर के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा । सभी नवनिर्वाचित प्रमाण पत्र , पहचान पत्र लाना अनिवार्य है । शपथ ग्रहण कार्यक्रम सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल को पालन कराते हुए शपथ दिलाई जाएगी साथ ही किसी भी जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण के उपरांत प्रखंड कार्यालय परिसर क्षेत्र में नारेबाजी, बैंड बाजा या किसी प्रकार के उत्सव पर पाबंदी रहेगी ।
0 Comments