मशरक, सारण,इसुआपुर के शहीद दरोगा संजय तिवारी की 7 वी पुण्यतिथि पर मशरक थाना परिसर में बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रखंड के गणमान्य लोग थाना परिसर में उनकेे तैल चित्र पर मालार्पण कर शहीद दरोगा को श्रद्धांजली अर्पित किया गया। मौके पर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा राजेश कुमार रंजन, प्रमोद कुमार,प्रशिक्षु दारोगा अंजली प्रकाश,मधु कुमारी,मुरारी कुमार, आशुतोष रंजन, सीआईडी के विरेन्द्र सिंह समेत थाना क्षेत्र के पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, कर्ण कुदरिया पूर्व मुखिया मुन्ना मांझी, बहरौली वार्ड सदस्य मुकेश तिवारी, सुजीत कुमार राम समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। सारण पुलिस के जांबाज जवान संजय कुमार तिवारी मूल रूप से नालन्दा जिले के लहेरी थाना के रहने वाले 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर थे। इसुआपुर के 22 वे थानाध्यक्ष के रूप में 12 जून 14 को संजय कुमार तिवारी ने अपना योगदान दिया था।22 दिसम्बर 14 को बैंक लूट की घटना को अंजाम देने आये अपराधियो से शामकौड़िया के निकट जब उनका सामना हुआ तो अपराधियो ने फायरिंग कर उन्हें जख्मी कर दिया और इलाज के क्रम में उनकी मौत छपरा सदर अस्पताल में हो गयी। इस मामले में राज्य सरकार ने शहीद के पत्नी प्रियंका को सारण पुलिस बल में नौकरी दी हैं।