मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में बाइक से शराब बेचते हुए शराब धंधेबाज को थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर शानदार सफलता प्राप्त कर लिया है। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि सुचना मिली कि बहरौली में बाइक से घूम घूम कर अवैध शराब की बिक्री जा रही है तो पुलिस बल को सादे कपड़ों में शराब खरीदने को भेजा गया जिसमें बहरौली गांव निवासी अनिल सिंह पिता स्व फुलेना सिंह को बाइक समेत 23 पीस फ्रूटी पैक शराब के साथ दबोच लिया गया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।