सिवान/दरौंदा। टाउन हॉल में आयोजित युवा महोत्सव जिला प्रतियोगिता सीवान में लोक गायन में दरौंदा प्रखंड के शेरही पंचायत के कोडर गांव की महातम साह की पुत्री एवं गायिका कुमारी रेनु राज एवं रामगढ़ा गांव निवासी एवं लोक गायक मनन गिरि मधुकर के पुत्र मोहित कुमार गिरि को वरीय उपसमाहर्ता ने किया समान्नित किया. बता दें कि प्रथम स्थान लाने वाली कुमारी रेनू राज एवं द्वितीय स्थान लाने वाले मोहित कुमार मधुकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कुमारी रेनू राज सामान्य एवं साधारण परिवार से आती है. जिनके पिता महातम शाह गृहस्ती करके घर का परिवार चलाते हैं तथा बच्चों के पढ़ाते लिखाते हैं. इनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय से शुरू हुई उसके बाद मैट्रिक की पढ़ाई लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा से किया. स्नातक की पढ़ाई जयप्रकाश विश्वविद्यालय से किया. संगीत की पढ़ाई प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से किया एवं लोक गायन के क्षेत्र में अपने हुनर को निखार रही है.