मांझी (सारण)


मांझी प्रखंड के महम्मदपुर गांव में पुलिस चौकी के पास न्यू प्रिंस क्लब जिम का उद्घाटन किया गया।जिम का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि झारखंड पुलिस के प्रदेश संयोजक व राष्ट्रीय एथलेटिक्स विकास सिंह ने फीता काटकर किया ।उद्घाटन से पहले विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजा अर्चना किया गया।इस मौके पर उन्होंने  बताया कि मेरे द्वारा बच्चों को खेल के प्रति उत्साहित करने के उदेश्य से ऐसी कई जगहों पर जिम सेंटर खोला जा रहा है।जिसमें युवाओं के लिए सुविधा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि हमारे जिले के युवा खेल में अग्रसर हो सके। एक पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सदैव से पूजनीय रहा है और आगे भी पूजनीय रहेगा। किसी जाति या धर्म पर किसी के द्वारा टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है। इस मौके पर मुखिया पुत्र सतेंद्र उपाध्याय, श्यामु ओझा, कुनकुन पाण्डेय, रामबाबू पाण्डेय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।