सिवान/दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज से मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 12 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि शराब बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस एसआई अमित कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी किया जहां शराब के साथ ललन नट को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस को देख एक शराब धंधेबाज सिद्धार्थ नाटक मौके से फरार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर थाना कांड संख्या  399/21 मे ललन नट को जेल भेज दिया. वही फरार धंधेबाज सिद्धार्थ नट को पुलिस पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.