सिवान/दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन के सभागार में शुक्रवार को पंचायत निर्वाचन की सकुशल संपन्नता के अवसर पर उत्कृष्ट या सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह का आयोजन त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 की सकुशल समापन के उपलक्ष्य में आयोजित हुई. सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने किया. वहीं मंच का संचालन हरिचरण यादव ने किया. सम्मान समारोह में अधिकारियों, कर्मियों एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इस दौरान सीओ दीनानाथ कुमार, बीसीओ सुरेश चौधरी, बीईओ शिवजी महतो, बीएओ श्रीराम सुमन, पीओ रतनलाल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उमेश राय, जेएसएस संजीत कुमार सिंह, आवास पर्यवेक्षक विवेक कुमार, आवास सहायक उमेश पंडित, सत्येंद्र यादव, ओमप्रकाश सिंह, राजन कुमार प्रसाद, मोहम्मद इल्यास, राजेश कुमार, मो छोटे बाबू, अमजद अली, बबलू कुमार, नीरज कुमार, आनन्द कुमार सिंह, लेखपाल मोहम्मद रेयाज, विनय कुमार शर्मा, राजीव कुमार, चंद्रशेखर सिंह, कृषि समन्यवक रामप्रीत गुप्ता, आईटी असिस्टेंट अभिमन्यु कुमार, कार्यपालक सहायक रविप्रकाश सिंह, जितेंद्रर कुमार सिंह, अशोक सिंह, संदीप सिंह, सूरज कुमार, बृजेश कुमार, दिनकर ठाकुर, संतोष कुमार, दीपक कुमार, वसीम अंसारी, पुनीत सिंह, विकास कुमार, विकाश शर्मा, मनोज कुमार, सुभाष कुमार, नीरा कुमारी, रेनु गुप्ता शिक्षक मुन्ना यादव, विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, मिथलेश तिवारी, कयामुद्दीन अंसारी, राघवेंद्र भारती, मुकेश तिवारी, त्रिलोकी साह, अवधेश कुमार, हरेन्द्र गिरि के अलावे अन्य कर्मी को सम्मानित किया गया.