सोनपुर ---नयागांव थाना क्षेत्र के बरियारचक गाँव के गंगा नदी उस पार दियारा क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर 3 देसी शराब भट्टी को ध्वस्त किया वही मौके पर 2000 हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब को भी विनिस्ट करते हुए 100 लीटर देसी शराब को पुलिस ने बरामद किया है । इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने रविवार को बताया कि देसी शराब भट्टी को बरियारचक दियारा क्षेत्र में 3 देसी शराब भट्टी को शनिवार को ध्वस्त किया गया वहीं 100 लीटर देसी शराब को बरामद किया गया जबकि 2 हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया है वही बनाने वाले उपकरण को भी तोड़ भोर किया गया ।
0 Comments