बनियापुर (सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के हसराजपुर चौक के समीप अज्ञात बाइक सावर अपराधियी ने एक युवक से बाईक और बैग छिनकर फरार हो गए।जिस आशय की प्राथमिकी युवक द्वारा बनियापुर थाना मे दर्ज कराया गया है।

     घटना के संबंध मे तरैया थाना क्षेत्र के टीकमपुर निवासी आकाश कुमार ने बताया कि मोतिहारी से छपरा जाने के क्रम मे हंसराजपुर चौक के समीप लघुशंका के लिए रुका था तभी अज्ञात अपराधियों डी बाईक, बैग छिनकर फरार हो गए।मामले पुलिस अनुसन्धान कर रही है।