पानापुर(सारण)

 


स्थानीय  थाने से सेवानिवृत्त हुए पुलिस अवर निरीक्षक बिंदेश्वर सिंह को सेवानिवृत्त पर थाना परिसर में उनके लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और भावभीनी विदाई दी गई. सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के डीह शेखपुरा निवासी बिंदेश्वर सिंह अपनी नौकरी के आखिरी दिनों में विगत सात महीनों से पानापुर थाने में कार्यरत थे .सेवानिवृत्ति के मौके पर आयोजित विदाई सम्मान समारोह में  उपस्थित मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि एक पदाधिकारी के रूप में बिंदेश्वर बाबू का कार्यकाल बेहद ही बेहतरीन रहा . उनका आत्मीय व्यवहार सभी को हमेशा याद आता रहेगा .विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित बीडीओ राकेश रौशन ,सीओ रणधीर प्रसाद ,थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें  अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार देकर उनके प्रति आदर भाव प्रकट किया एवं बाकी जिंदगी के लिए अब अग्रिम शुभकामनाएं दिया .