बनियापुर (सारण) बनियापुर प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा ने प्रखंड प्रमुख का पद जीत कर दूसरी बार पुनः जीत का हैट्रिक लगा दिया है।जिस के बाद उनके समर्थको मे खुशी की लहर दौड़ गयी है।बता दे कि बनियापुर प्रखंड मे कुल 35 समिति सदस्यों मे गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी के कुशल देख रेख मे पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाया गया।जिसके बाद प्रखंड प्रमुख के लिए निर्वाचन कि प्रक्रिया शुरु हुई।जिसमे मंजूषा ओझा को 22 मत प्राप्त हुए,वही शिला देवी को 13 मत मिल सका,जिससे मंजूषा ओझा 9 मतो के अंतर से पुनः प्रमुख की अपनी कुर्सी बचाने मे कामयाब रही
वही उप प्रमुख के पद पर बनियापुर मे अरसे के बाद निर्विरोध दिवाकर तिवारी को निर्वाचित किया गया है।जहा बनियापुर मे समर्थको के जश्न का माहौल है।मौके पर पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा,मनीभूषण प्रभु माझी बृज भूषण गिरी पप्पू सिंह सिपाही गोविंदा सिंह प्रमोद कुमार पप्पू ओझा,चंद्रशेखर पाण्डेय,मनोज राय राजेश सिंह गुडू सिंह आफ़ताब आलम सदाब आलम,मुन्नू कान्तु ठाकुर मुखिया सतीश ठाकुर मनोज राय सहित भारी संख्या मे समर्थको ने जश्न मनाई।
0 Comments