बनियापुर (सारण) सहाजितपुर थाना क्षेत्र के क़टसा गाव मे एक महिला के बैक खाते पद चालीस हजार रुपया फर्जी निकासी कर ली गयी है।जिस मामले मे पीड़ित महिला ने थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराकर राशि बरामदगी की गोहर लगायी कि।
घटना मे पीड़ित महिला अमरीशा देवी ने बताई है कि मेरे बैंक खले से अज्ञात द्वारा जालसाजी कर चालीस हजार फर्जी निकासी कर ली गयी है।इसकी जानकारी तब हुई ,जब पति द्वारा एटीएम से पैसा निकला गया तो जानकारी हुई,मामले मे बैक ने स्पष्ट किया कि अन्यत्र एटीएम से राशि निकासी की गयी है।मामले पिरीता नें न्याय की गुहाई है।घटना मे पुलिस अनुसन्धान कर रही है।
0 Comments