बनियापुर (सारण) सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका कला गाव मे आपसी विवाद कर मारपीट कर दरवाज़े पर रखे खोप मे आग लगाने की प्राथमिकी दर्ज का आधा दर्जन से अधिक लोगो को नामजद किया गया है।

     घटना के संबंध मे पीड़ित जवाहर शर्मा ने बताया है कि गाव के राजेंद्र साह लक्ष्मण साह शत्रुघन साह राजेश साह राकेश साह राजू साह कन्हैया साह दीपक साह दरवाज़े पर घेर लिए और विवाद करते गाली ग्लौज मारपीट करने लगे।साथ माचिस से खोप मे आग लगा दिए,वही जाति सूचक गाली देते बोले कि केश करेगा तो जान से मार देंगे।मामले मे पुलिस अनुसन्धान मे जुटी है।