पानापुर (सारण)


गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार को सतजोड़ा हरिजन टोली  में छापेमारी कर 10 लीटर स्पिरिट के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार कारोबारी सतजोड़ा हरिजन टोली  निवासी शिवशंकर राम बताया जाता है .बताया जाता है कि  घर मे  शराब रखे  की सूचना मिलते ही एसआई  प्रमोद कुमार के नेतृत्व में   स्थानीय थाने की पुलिस ने  छापेमारी कर शराब के साथ कारोबारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया .  थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को रविवार को जेल भेज दिया गया .