मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में ईख के खेत में शनिवार को थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करतें हुए 35 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया वही पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज फरार हो गए। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सुचना मिली कि अवैध महुआ चुलाई शराब ईख के खेत में बिक्री के लिए भंडारण किया गया है तों जमादार सुमन कुमार की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तों 35 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया वही शराब धंधेबाज फरार हो गए जिनकी पहचान पूरब टोला गांव निवासी करिया नट उर्फ तारकेश्वर नट पिता स्व भोला नट और बसंती देवी पति बुलेट नट के रूप में हुई। बरामद शराब के मामले में दोनों शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
0 Comments